Under 15,000 में मिलेगा’ 50MP कैमरा 6500 mAh बैटरी और 44W की फास्ट चार्जिंग

अगर आप भी बजट में एक बेहतरीन स्मार्टफोन चाहते है। तो Vivo ने भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया, अपना Vivo t4x 5g स्मार्टफोन, इस स्मार्टफोन में आपको एक अच्छा कैमरा, पावरफुल बैटरी और गेमिंग के लिए तगड़ा प्रोसेसर दिया गया है। जिससे कि यह स्मार्टफोन कम कीमत में एक अच्छा स्मार्टफोन माना जा रहा है।

डिस्प्ले और डिज़ाइन

Vivo t4x 5g स्मार्टफोन में आपको 6.72 इंच का FHD+ lPS डिस्प्ले दिया गया है। तथा इसमें आपको HDR का सपोर्ट भी मिलता है। और साथ में यह  120Hz का रिफ्रेश रेट के साथ मिलता है। जो कि एक बेहतरीन डिस्प्ले क्वालिटी प्रदान करता है। और इसमें आपको 1050 nits की ब्राइटनेस भी मिलती है। जो की इनडोर तथा आउटडोर में बढ़िया क्वॉलिटी प्रदान करता है। अब बात करते हैं डिज़ाइन की तो Vivo t4x 5g स्मार्टफोन आपको 2 कलर्स में मिलता है। और इसका बैक पैनल प्लास्टिक से डिज़ाइन किया गया है। और इस स्मार्टफोन के अंदर आपको IP64 तथा मिलिट्री ग्रेड 810H की मजबूती दी गई है। जो कि इसे एक प्रीमियम स्मार्टफोन बनाता है। 

कैमरा

Vivo t4x 5g स्मार्टफोन, में आपको बजट में अच्छी कैमरा क्वाल्टी मिलती है। बैक साइड में आपको दो कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 50MP का AI फीचर्स के साथ आता है। और साथ में 2 MP का सेंसर भी दिया गया है। जो की बेहतरीन फोटोग्राफी प्रदान करता है। और सेल्फी कैमरा 8MP का दिया गया है। जो कि अच्छी सेल्फी प्रदान करता है। बात करें वीडियोग्राफी की तो, बैक कैमरा में आपको 4K 60FPS वीडियो रिकॉर्डिंग मिलती है। और फ्रंट कैमरा से आप 30FPS 1080 वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। तो कैमरा में भी यह स्मार्टफोन जबरजस्त है।

परफॉर्मेंस

अगर आप कम कीमत में एक अच्छा गेमिंग स्मार्टफोन चाहते हैं। तो इसमें आपको Mediatek Dimensity 7300 का 4nm पर बेस्ड बेहतरीन प्रोसेसर दिया गया है। जो कि स्मूद 90FPS तक की गेमिंग प्रदान करता है। और साथ में इसे एक बेहतर परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन बनाता है। तो आपको परफॉर्मेंस के मामले में किसी भी प्रकार की परेशानी देखने को नहीं मिलेगी।

सॉफ्टवेयर और अपडेट्स

Vivo t4x 5g स्मार्टफोन, आपको Android 15 पर बेस्ड मिलता है। और 2 साल का Android अपडेट्स दिया गया है। तथा 3 साल का Security अपडेट्स के साथ यह स्मार्टफोन आपको मिलता है। तो कम कीमत में यह स्मार्टफोन अपडेट्स के मामले में भी बेहतर है। 

रैम और स्टोरेज

Vivo t4x 5g स्मार्टफोन दो वेरिएंट के साथ आता है। पहला वेरिएंट है।(6GB+128GB) तथा दूसरा वेरिएंट है (8GB+256GB) तो रैम तथा स्टोरेज भी आपको पर्याप्त दिया गया है। इसमें भी आपको किसी भी प्रकार परेशानी नहीं होगी।

बैटरी और चार्जिंग

अब बात करते हैं, कम कीमत में मिलने वाले इस स्मार्टफोन के सबसे दमदार फीचर्स के बारे में, जो की है इस फोन की बैटरी तो यह स्मार्टफोन बैटरी के मामले में NO.1 स्मार्टफोन है। जो कि 6500mAh की बैटरी प्रदान करता है। और इसी के साथ आपको इसमें 44W का फास्ट चार्जर भी मिलता है। जो की इसे एक शानदार स्मार्टफोन बनाता है। तो अगर आप एक बढ़िया बैटरी बैकअप चाहते हैं। तो यह स्मार्टफोन जबरजस्त है।

कीमत और उपलब्धता

Vivo t4x 5g स्मार्टफोन के कीमत के बारे में बताए तो इसे आप 2 वेरिएंट में खरीद सकते हैं।

(6GB+128GB) = 14,000 रूपये 

(8GB+256GB) = 16,000 रूपये 

तो अगर आप इस स्मार्टफोन को खरीदना चाहते हैं। तो यह स्मार्टफोन आपको Flipkart या Amazon पर अभी उपलब्ध मिलेगा। और कार्ड का उपयोग करने पर यह स्मार्टफोन आपको 2000 रूपये तक की बचत में मिल सकता है। तो अभी जाकर चेकआउट करें।

Leave a Comment