Vivo t4 5g – हाल ही में vivo द्वारा लॉन्च किया गया vivo t4 5g स्मार्टफोन जिसमें आपको कर्व्ड डिस्प्ले के साथ बड़ी बैटरी और दमदार प्रोसेसर देखने को मिलता है। जो कि खास गेमर्स के लिए बनाया गया है। ये स्मार्टफोन इस समय भारतीय बाज़ार में काफी बेहतर माना जा रहा है। इस स्मार्टफोन की पूरी जानकारी के लिए आगे आर्टिकल पढ़ें।
Vivo t4 5g स्मार्टफोन, डिस्प्ले
कंपनी द्वारा बताया गया है कि इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच का Quad Curved एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जो कि अन्य स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले से ज्यादा बेहतर है। और ये 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। साथ में इसको और भी बेहतरीन बनाने के लिए 5000 nits का High ब्राइटनेस मूड दिया है।जिससे ये स्मार्टफोन प्रीमियम डिस्प्ले क्वॉलिटी देता है।
Vivo t4 5g स्मार्टफोन, प्रोटेक्शन
सुरक्षा के लिए इस स्मार्टफोन में मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन, डस्ट रेजिस्टेंस, वाटर रेजिस्टेंस और लो टेंपरेचर तथा हाइ टेंपरेचर रेजिस्टेंस दिया गया है। जो इसे मजबूती प्रदान करता है। और साथ में अन्य प्रकार के प्रोटेक्शन भी दिए गए हैं।
Vivo t4 5g स्मार्टफोन, परफॉर्मेंस
इसमें स्नैपड्रेगन 7s Gen 3 चिपसेट दिया गया है। जिसका antutu score 820,000+ निकल कर आया है। जो कि इस स्मार्टफोन को स्मूद परफॉर्मेंस देता है।
गेमिंग परफॉर्मेंस – Vivo ने इस स्मार्टफोन में सूपर गेमिंग परफॉर्मेंस दी है। साथ में 4D गेम वाइब्रेशन और नया अल्ट्रा गेम मूड दिया है। जो इसे next level की गेमिंग परफॉर्मेंस प्रदान करता है।
Vivo t4 5g स्मार्टफोन, कैमरा
कैमरा सर्कुलर मॉडल में डिज़ाइन गया है। जो प्रीमियम दिखाई देता है। जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का सोनी IMX882 AI सेंसर के साथ आता है। और दूसरा कैमरा 2MP का है। साथ में 32MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके साथ अन्य फीचर्स जैसे नाइट पोर्ट्रेट मूड, लाइव फोटो मूड और अन्य प्रकार के कैमरा फीचर्स मिलते हैं।
वीडियो रिकॉर्डिंग – इस स्मार्टफोन के प्राइमरी कैमरा से 4K 30FPS की क्लियर क्वॉलिटी वाली वीडियो रिकॉर्डिंग मिलती है। साथ में 4K सेल्फी वीडियो रिकॉर्डिंग भी दी गई है। जिससे बेस्ट वीडियोग्राफी का भी अनुभव मिलता है।
Vivo t4 5g स्मार्टफोन, बैटरी
इस स्मार्टफोन को भारत की बड़ी बैटरी वाला स्मार्टफोन माना गया है। क्योंकि इसमें 7300mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है। जिससे ये स्मार्टफोन 3 दिन तक बैकअप प्रदान करेगा। इसी के साथ 90W का फ्लैश चार्जर भी दिया गया है। जो इसे कुछ मिनटों में फुल चार्ज कर देगा।
Vivo t4 5g स्मार्टफोन, उपलब्धता
कंपनी द्वारा यह जानकारी मिली है। कि इस स्मार्टफोन को भारत में 29 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। यह स्मार्टफोन Flipkart पर 12 बजे उपलब्ध मिलेगा। और इसे 2,000 रूपये के इंस्टेंट डिस्काउंट पर प्राप्त कर सकते हैं।
Vivo t4 5g स्मार्टफोन, कीमत
Vivo ने इस स्मार्टफोन को 3 वेरिएंट में लॉन्च किया है।
(8Gb+128Gb)=19,999 (8Gb+256Gb)=21,999 (12Gb+256Gb)=23,999