प्रीमियम डिज़ाइन और जबरजस्त कैमरा मॉडल के साथ Samsung ने लॉन्च किया Galaxy M16 5g

भारत में इस समय Samsung अपने बेहतरीन स्मार्टफोन्स की वजह से धूम मचा रहा है। क्योंकि Samsung सस्ते से लेकर महेंगे स्मार्टफोन को एक बेहतर क्वालिटी और प्रीमियम लुक के साथ दे रहा है। और हाल ही में Samsung द्वारा लॉन्च Galaxy M16 5g बजट स्मार्टफोन जो कि अपने प्रीमियम लुक और दमदार कैमरा मॉडल से जाना जा रहा है।

प्रीमियम डिज़ाइन और डिस्प्ले

Samsung ने इस स्मार्टफोन में 3 कलर्स दिए हैं। और यह स्मार्टफोन पीछे की ओर पॉली कार्बोनेट से बनाया गया है। साथ में Glossy फिनिश भी दिया गया है। जिससे यह देखने में प्रीमियम लुक अथवा डिज़ाइन देता है। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6.7 इंच का FHD+ है। और इसमें 90Hz का  रिफ्रेश रेट मिलता है जिससे यह स्मार्टफोन स्मूद चलता है।

बेहतरीन कैमरा मॉडल

इसमें पीछे 3 कैमरा दिया गया है। प्राइमरी कैमरा 50MP का है। और दूसरा कैमरा 5MP का अल्ट्रावाइड है। तथा 2MP का Macro कैमरा दिया गया है। और आगे की ओर 13MP का Selfie कैमरा दिया है। जिसकी वजह से यह स्मार्टफोन आपको बेहतरीन पिक्चर्स के साथ FHD+ वीडियो रिकॉर्डिंग प्रदान करता है। 

प्रोसेसर और परफॉर्मेंस 

इस स्मार्टफोन में Mediatek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया है। जो कि एक बेहतर चिपसेट है। जिससे यह 40 FPS तक गेमिंग प्रदान करता है। और कम कीमत में बेहतर गेमप्ले का अनुभव देता है। और साथ में इस स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस को और भी फास्ट कर देता है। जिससे यह एक अच्छे प्रोसेसर और परफॉर्मेंस वाला स्मार्टफोन माना जा रहा है।

रैम तथा स्टोरेज 

Galaxy M16 5g स्मार्टफोन में 3 प्रकार की रैम दी गई है। 

पहला वेरिएंट (4Gb+128Gb) और दूसरा वेरिएंट (6Gb+128Gb) तथा तीसरा वेरिएंट (8Gb+128Gb) दिया गया है। जिससे आप अपने बजट के हिसाब से ले सकते हैं।

अपडेट्स और कनेक्टिविटी

Samsung ने इस स्मार्टफोन में 6 साल का Android OS अपडेट और 6 साल का Security अपडेट दिया है। जो कि इस स्मार्टफोन का सबसे बेस्ट फीचर है। और यह NFC के साथ डुअल बैंड Wi-Fi और 11 5g Band के साथ आता है।जो कि इसकी कनेक्टिविटी को और भी पावरफुल बनाता है।

अन्य जानकारी 

इतने सारे फीचर्स के साथ Samsung द्वारा इस स्मार्टफोन में Secure Folder तथा Samsung wallet और voice Focus के साथ कई सारे अन्य फीचर्स दिए हैं।

बैटरी और चार्जर 

इसके साथ इसमें 5000 mAh की बैटरी मिलती है। जो कि लंबे समय तक परफॉर्म करती है। और साथ में 25W की चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलता है। जिससे यह स्मार्टफोन चार्ज करने पर लंबे समय तक चलता है।

कीमत के साथ ऑफर

यह मार्केट में 3 कलर्स में उपलब्ध है। और 3 वेरिएंट के साथ आता है। 

(4Gb+128Gb) 11,498 रूपये

(6Gb+128Gb) 12,998 रूपये 

(8Gb+128Gb) 14,498 रूपये 

ऑफर के साथ इस स्मार्टफोन के तीनों वेरिएंट पर 1500 तक की छूट मिल सकती है। 

उपलब्धता

Galaxy M16 5g को खरीदने के लिए आप Flipkart तथा Amazon पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं। और इसी के साथ अगर आप Credit कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो यह स्मार्टफोन आपको और भी कम कीमत पर मिल जाएगा।

Leave a Comment