अगर आप एक अच्छा बैटरी बैकअप और तगड़े परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन की तलाश मे हैं तो iQOO Neo 10R, आपके लिए एक बेहतर स्मार्टफोन है जो मार्केट में निकलते ही चर्चा में है तो चलिए इस फोन के बारे में पूरी जानकारी बताते हैं|

डिस्प्ले और डिज़ाइन
iQOO Neo 10R 5g में आपको 6.78 इंच 1.5k का आई केयर फ्लैट सूपर AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलता है। जो कि HDR+ रेजोल्यूशन ( 2800 × 1260 पिक्सल ) और 120 HZ के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। तथा 144 HZ गेमिंग को सपोर्ट करता है। इसमें 3840HZ की PWM DIMMING तथा 4500 nits की पीक Brightness मिलती है। जिससे इनडोर तथा आउटडोर बेस्ट एक्सपीरियंस मिलता है। इसमें आपको सारे COLOURS अच्छे से दिखाई देते हैं इसमें आपको स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए SHOT XENSATION® UP की प्रोटेक्शन दे रखी है। तथा प्री अप्लाइड स्क्रीन गार्ड भी देखने को मिलता है जो कि बेहतर अनुभव प्रदान करता है।
कैमरा
अगर आप को अच्छे एक्सपीरियंस के साथ अच्छा कैमरा भी चाहिए। तो इसमें आपको प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का Sony imx 882 OIS मिलता है। तथा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा भी है जो कि बेहतर फोटो प्रदान करता है। अगर आपको अच्छी सेल्फी चाहिए तो इसमें आपको 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है। जो कि अच्छी सेल्फी तथा वीडियो कॉलिंग में बेहतर अनुभव देता है। तथा इसमें आपको सुपर नाइट मोड भी मिलता है। तो यह स्मार्टफोन कैमरा के लिए भी बेस्ट माना गया है।
प्रोसेसर और परफॉर्मेंस
इसमें आपको Snapdragon 8s Gen3 का प्रोसेसर मिलता है। और 90FPS गेमिंग प्रदान करता है जो कि गेमिंग के लिए बहुत ही बेस्ट है।तथा 2000Hz इंसटेंट टच सैंपलिंग रेट भी दिया गया है। जो कि गेम को और भी स्मूद बनाता है। तो यह स्मार्टफोन गेमर्स के लिए बेस्ट स्मार्टफोन है। तो आपको गेमिंग करने में कोई भी परेशानी नहीं होगी।
रैम और स्टोरेज
इसमें आपको तीन प्रकार के वेरिएंट देखने को मिलेगा। जैसे कि (8 + 128)
और (8 + 256) तथा (12 + 256) इसमें आपको रैम तथा स्टोरेज में कोई प्रॉब्लम नहीं होगी।
कनेक्टिविटी
अब बात करते है कनेक्टिविटी की तो, इस स्मार्टफोन में आपको सारे 5g बैंड्स देखने को मिलेंगे Wi-Fi 6 तथा Bluetooth 5.40 दिया गया है। और USB सपोर्ट GPS सपोर्ट भी मिलता है। तो आपको कनेक्टिविटी में कोई भी परेशानी नहीं होगी।
सॉफ्टवेयर तथा अपडेट्स
iQOO Neo 10R आपको Android 15 पर आधारित 5g स्मार्टफोन है। इसमें आपको 3 साल का Android अपडेट तथा 4 साल का Security अपडेट मिलता है। तथा इस फोन Ai फीचर्स भी दिया गया है। और यह स्मार्टफोन IP65 Certified भी है
बैटरी
iQOO Neo 10R 5g, में आपको 6400 mAh की बड़ी बैटरी मिलती है। जो कि एक पावरफुल बैटरी है। और इसके साथ आपको 80W का फास्ट चार्जर भी मिलता है। जिससे आपको चार्जिंग में कोई परेशानी नहीं होगी। तो बैटरी के मामले में यह फोन बेस्ट माना गया है।
कीमत और उपलब्धता
यह स्मार्टफोन तीन प्रकार के स्टोरेज में उपलब्ध है।
(8gb रैम + 128gb स्टोरेज) = 24,999 रूपये
(8gb रैम + 256gb स्टोरेज) = 26,999 रूपये
(12gb रैम + 256gb स्टोरेज) = 28,999 रूपये
यह स्मार्टफोन आपको 2 Colours में मिल जाएगा। अगर आपको यह स्मार्टफोन खरीदना है तो अभी Amazon या Flipkart पर जाकर चेकआउट कर सकते है और कार्ड लगाने पर यह स्मार्टफोन आपको और भी सस्ती कीमत पर मिल जायेगा। तथा ऑफर्स के दौरान यह स्मार्टफोन आपको और भी कम कीमत पर मिल सकता है।