Under 20,000 में निकला iQOO Z10 7300mAh बैटरी और 90W के फास्ट चार्जर के साथ

भारत में iQOO ने जितने स्मार्टफोन्स लॉन्च किए हैं। उनमें से सबसे ज्यादा बिकने वाले Z सीरीज के स्मार्टफोन हैं। और अब iQOO लॉन्च करने जा रहा है। इसी सीरीज का iQOO Z10 स्मार्टफोन जो कि लॉन्च से पहले ही काफ़ी चर्चे में है। और इस स्मार्टफोन में खास है। इसकी बैटरी जो कि अन्य कंपनियों के स्मार्टफोन्स में नही मिल सकती। 

iQOO Z 10, डिस्प्ले 

इस स्मार्टफोन में 6.77 इंच का FHD प्लस Quad Curved Amoled डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। और इसमें 5,000 Nits की ब्राइटनेस दी गई है। जिससे इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले धूप में भी ब्राइट दिखता है। जिससे यह अच्छी डिस्प्ले क्वालिटी प्रदान करता है।

iQOO Z10, कैमरा 

इसमें पीछे का कैमरा सर्कुलर मॉडल में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। जो कि Sony IMX882 (OIS) के साथ आता है। इसके साथ 2MP का Depth सेंसर दिया गया है। जिसकी वजह से यह क्लियर पिक्चर्स निकालता है। और एक फ्लैश रिंग लाइट दी गई है।

iQOO Z10, सेल्फी  

इस स्मार्टफोन का सेल्फी कैमरा 32MP का वाइड एंगल दिया गया है। जिससे यह बेहतरीन सेल्फी फोटोज निकाल कर देता है। और इसी के साथ वीडियो कॉलिंग पर क्लियर क्वालिटी में बात कर सकते हैं।

iQOO Z10, वीडियो क्वॉलिटी 

इसमें आगे और पीछे के कैमरा से 4K 30FPS पर वीडियो रिकॉर्डिंग मिलती है। और इसी के साथ यह अल्ट्रा क्लियर क्वालिटी में वीडियो रिकॉर्डिंग करता है। 

iQOO Z10, प्रोसेसर और परफॉर्मेंस 

इस स्मार्टफोन में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। जिसका antutu स्कोर 8 लाख से ज्यादा है। जो कि इसे और भी फास्ट परफॉर्मेंस प्रदान करता है। इसमें आप 60 FPS पर गेम्स खेल सकते हैं। साथ में इस स्मार्टफोन में स्मूद गेमिंग परफॉर्मेंस मिलती है। 

iQOO Z10, रैम और स्टोरेज 

इस स्मार्टफोन में 8Gb रैम और 12Gb रैम दी गई है। और इसी के साथ 128Gb स्टोरेज तथा 256Gb स्टोरेज भी दिया गया है। जिसकी वजह से यह स्मार्टफोन फास्ट परफॉर्म करता है।

iQOO Z10, UI तथा अपडेट्स 

यह स्मार्टफोन Android 15 पर निर्धारित है। जो कि नया UI है। और इसमें 2 साल का Android OS अपडेट और 3 साल का Security अपडेट दिया गया है। जिससे यह स्मार्टफोन लंबे समय तक चलेगा।

iQOO Z10, बैटरी और चार्जर 

इस स्मार्टफोन में सबसे जबरजस्त 7300mAh की बैटरी दी गई है। जो कि एक बार चार्ज करने पर 3 दिन तक चलेगी। और इसी के साथ 90W का सूपर फास्ट चार्जर भी दिया गया है। जो कि इस स्मार्टफोन को बेस्ट बैटरी बैकअप वाला स्मार्टफोन बनाता है।

iQOO Z10, अन्य फीचर्स 

इस स्मार्टफोन में मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी दी गई है। जिससे यह स्मार्टफोन गिरने पर सुरक्षित रहेगा। और साथ में IP65 का सर्टिफिकेशन भी मिलता है। जिससे इस स्मार्टफोन पे धुल और पानी गिरने पर बचाव मिलता है।

iQOO Z10, लॉन्च date और कीमत

यह स्मार्टफोन 16 अप्रैल को Amazon पर लॉन्च होगा। यह स्मार्टफोन 3 वेरिएंट में उपलब्ध होगा।

पहला वेरिएंट (8Gb+128Gb) 19,999 रूपये 

दूसरा वेरिएंट (8Gb+256Gb) 21,999 रूपये

तीसरा वेरिएंट (12Gb+256Gb) 23,999 रूपये 

और इसके साथ क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने पर यह स्मार्टफोन Amazon की तरफ से आपको 2,000 रुपए की छूट पर मिल जाएगा।

2 thoughts on “Under 20,000 में निकला iQOO Z10 7300mAh बैटरी और 90W के फास्ट चार्जर के साथ”

  1. इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स वाकई इंप्रेसिव लग रही हैं। 6.77 इंच का डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट तो गेमिंग और मल्टीमीडिया के लिए बेहतरीन होगा। 50MP का कैमरा और Sony IMX882 सेंसर वाला कॉम्बिनेशन फोटोग्राफी के लिए काफी अच्छा लग रहा है। 7300mAh की बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग तो बैटरी लाइफ को लेकर किसी भी चिंता को दूर कर देगा। मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी और IP65 सर्टिफिकेशन भी इस स्मार्टफोन को और भी आकर्षक बनाते हैं। क्या आपने इस स्मार्टफोन का उपयोग किया है? अगर हां, तो क्या यह वाकई इतना अच्छा है जितना इसकी स्पेसिफिकेशन्स में दिखाया गया है?

    Reply
  2. यह स्मार्टफोन वाकई इम्प्रेसिव लगता है। डिस्प्ले क्वालिटी और ब्राइटनेस बहुत अच्छी है, खासकर धूप में इस्तेमाल करने के लिए। 50MP का प्राइमरी कैमरा और OIS वाकई क्लियर इमेजेस कैप्चर करने में मददगार लगता है। 7300mAh की बैटरी और 90W फास्ट चार्जिंग का कॉम्बिनेशन काफी प्रभावशाली है। साथ ही, मिलिट्री ग्रेड ड्यूरेबिलिटी और IP65 सर्टिफिकेशन भी बहुत उपयोगी लगते हैं। क्या आपने इस स्मार्टफोन को इस्तेमाल किया है? अगर हां, तो क्या यह वाकई लम्बे समय तक इतनी बेहतरीन परफॉर्मेंस देता है?

    Reply

Leave a Comment